हिंदी Mobile
Login Sign Up

समय निर्धारित करना sentence in Hindi

pronunciation: [ semy niredhaarit kernaa ]
"समय निर्धारित करना" meaning in English"समय निर्धारित करना" meaning in Hindi
SentencesMobile
  • हमें अपने सोने का समय निर्धारित करना चाहिए।
  • मगर हाँ, खेलने का समय निर्धारित करना न भूले।
  • इसके लिए सभी विषयों के लिए एक नियत समय निर्धारित करना होगा।
  • इससे पहले किसी भी कार्य के लिये मुहूर्त समय निर्धारित करना बेहद मुश्किल होता था.
  • हमे कुछ तो समय निर्धारित करना ही पड़ेगा जब अनुरोध को पृष्ठ से हटाया जाए।
  • शदी कि अवधि कितनी होनी चाहिये इसका भी कोइ तय समय निर्धारित करना संभव नही है.
  • शदी कि अवधि कितनी होनी चाहिये इसका भी कोइ तय समय निर्धारित करना संभव नही है.
  • शाह ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों के बोर्डो को मिल बैठकर समय निर्धारित करना होगा।
  • नौकरानी के लिए निश्चित समय निर्धारित करना होगा और घर के कामों के लिए किसी प्रकार का बन्धन उसे पसंद नहीं।
  • यदि सदस्यों की पर्याप्त संख्या है तो अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा अनिवार्य है अलबत्ता दिन तारीख तथा समय निर्धारित करना विधानसभा का काम है।
  • संपूर्ण कार्य करने के लिए आपको कितना समय निर्धारित करना है, अगर यह तय कर लेते हैं तो अवश्य ही आपकी सफलता निश्चित है।
  • @नीरज जी, पहेली का समय निर्धारित करना ज़रूरी है बिना समय निर्धारण के पहेली में प्रतिभागियों की नियमितता, रूचि और प्रतिभागिता पर नकारात्मक असर पड़ेगा.इसलिए आयोजन का एक निश्चित समय रखा गया है.
  • माता पिता को बच्चों को सोशल साइट्स का उपयोग करने में समय निर्धारित करना होगा तथा व्यवहार पर नजर रखनी रखनी होगी कि पर अपने परिवार और अपनों से अलग तो नहीं हो रहे हैं!
  • इसके अलावा अक्टूबर के मध्य में आस्ट्रेलियाई टीम को सात एकदिवसीय मैचों के लिए भारत आना है, ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए 11 अक्टूबर के बाद भी चैंपियंस ट्राफी के आयोजन का समय निर्धारित करना काफी मुश्किल हो गया है।
  • अतः मुसलमान के लिए उसके बिना किसी इबादत का समय निर्धारित करना जायज़ नहीं है जैसे कि रमज़ान का रोज़ा, ईदें, अल्लाह के घर का हज्ज, गलती से की जाने वाली हत्या के कफ्फारा और ज़िहार के कफ्फारा का रोज़ा, इत्यादि।
  • इस सदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. सी. डोगरा ने कहा कि यदि यह महिला का दूसरा बच्चा है तो यह केस प्रेसिपिटेटिड लेबर का है इसमें महिला के प्रसव का समय निर्धारित करना मुश्किल हो जाता है यदि यह डिलीवरी पहली होती तो इसे गैर जिम्मेदाराना कार्य माना जाता ।
  • जैसे कि उपरोक्त पैराग्राफ में कहा गया है कि जन्म समय निर्धारित करना अति महत्वपूर्ण है, वैसे ही सबसे ज्यादा गलतियाँ जन्म समय को निर्धारिण करने में ही होती हैं | जन्म के समय को ठीक प्रकार से जानने के लिए हम प्राय: लेडी डाक्टर, दाई (मिडवाइफ), नर्स या बच्चे के जन्म के समय पर वहीँ पर उपस्थित महिला पर ही निर्भर होते हैं |
  • जैन धर्म के जन्म का समय निर्धारित करना कठिन ही नही, असम्भव है, परंतु आधुनिक अंवेषण नै हमे एक ऐसे स्थान पर पहुचा दिया है जहा सै हम यह घोषणा करते हुए कह सकते है कि जैन धर्म को ब्राहमण धर्म या बोद्ध धर्म की शाखा बताने वाले विचार गलत थे, अज्ञान पर आधारित थे | अब यह कहना एक एतिहासिक भ्रांति ही होगी कि महावीर जैन धर्म के स्थापक थे | ”

semy niredhaarit kernaa sentences in Hindi. What are the example sentences for समय निर्धारित करना? समय निर्धारित करना English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.